कछुआ भगवान विष्णु का रूप है यह उभयचर प्राणी है जो पानी और जमीन दोनों जगहों पर रह सकता है और इंग्लिश में कछुआ को (Tortoise) कहते है| हमलोग कई बार सपने में कुछ न कुछ देखते है और उसका हमारे सपने में दिखना हमें परेशान करती है कि हमारे सपने में कछुआ दिखने का क्या अर्थ क्या है? जैसा कि हम सभी जानते है सपने में कछुआ देखने का कुछ न कुछ अर्थ, शुभ, अशुभ या हमारे जीवन में इस सपने का क्या अर्थ है? तो आइये जानते है कि (Sapne me Kachua Dekhna) सपने में कछुआ देखना और अलग - अलग प्रकार से कछुआ को देखने का क्या मतलब होता है?

सपने में कछुआ देखने का मतलब - (Sapne mein Kachua dekhne ka matlab)
स्वपन शास्त्र कि बातो से हमें पता चलता है कि सपने में कछुआ देखना बहुत ही शुभ माना जाता है|
सपने में कछुआ का देखने का मतलब है कि आपको पारिवारिक जीवन में सुख शांती मिलेगी और आपके जीवन में खुशिया मीलेगी|
यदि आपके सपने में कछुआ दिखा है तो इससे आपको सोने, चाँदी, पैसो का लाभ कि और संकेत करता है|
सपने में कछुआ को तैरते देखना बहुत ही शुभ माना जाता है और सफलता मिलने कि आशंका है|
अगर सपने में बहुत सरे कछुआ देखते है तो इसका मतलब है कि आपके घर में खुशिया के साथ सभी सदस्य मिलकर और ख़ुशी से रहने कि तरफ संकेत देती है|
सपने में मरा हुआ कछुआ देखना अशुभ माना जाता इससे आपको नकारात्मक उर्जा और आपका किसी के साथ व्यवहार ख़राब हो सकती है|
सपने में जोड़ा कछुआ शादी शुदा जीवन में ख़ुशी और संतान प्राप्ति कि और इशार करती है|
सपने में कछुआ को खाने खिलाना का अर्थ है कि देवी लक्ष्मी कि आप पर कृपा बनेगी और धन कि लाभ हो सकती है|
सपने में कछुआ को खाना खिलाना - (Sapne me Kachua ko khana khilana)
अगर सपने में खुद को कछुओ को खाना खिलते देखते है तो यह बहूत ही शुभ माना जाता है| असल जिन्दगी में भी किसी को भूखे को खाना खिलाना बहूत अच्छा होता है| उसी तरह सने में कछुआ को खाना खिलते देखते है तो इसका अर्थ है कि आने वाले वक्त में सारी परेशानियाँ और चिंता से मुक्त होने वाला है|
सपने में कछुआ का काटना - (Sapne me Kachua ka katna)